टॉप सीरियल अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह ने काम से वक्त निकालकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन किए.
निधि ने इंस्टा पर अपनी इस खूबसूरत यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं. साड़ी में एक्ट्रेस का सिंपल लुक दिखा.
उन्होंने भस्म आरती का वीडियो भी शेयर किया है. कैप्शन में निधि ने बताया उन्हें अच्छे से दर्शन हुए. सुबह 4-6 बजे के बीच हुई भस्म आरती को उन्होंने दिव्य अनुभव बताया.
वे कहती हैं, इस दौरान उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. मंदिर कॉम्पलेक्स में मिले प्यार से भी वे गदगद हो गई हैं. मंदिर के प्रांगण से उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
ओपन हेयर्स, मिनिमल मेकअप, व्हाइट-गोल्डन सिल्क साड़ी और माथे पर चंदन लगाए एक्ट्रेस शिव भक्ति में रंगी दिखीं. निधि ने उज्जैन में बीते अपने दिन की झलक दिखाई है.
निधि ने गायों को चारा खिलाया. गन्ने का जूस बनाया. उज्जैन के स्ट्रीट फूड का मजा लिया. एक्ट्रेस ने इस ट्रिप पर खूब एंजॉय किया.
एक्ट्रेस की फोटोज पर कमेंट करते हुए यूजर ने शिव शंभू को याद किया है. फैंस को निधि की सादगी पसंद आई है.
वर्कफ्रंट पर निधि कई शोज, सीरीज और फिल्मों में दिखी हैं. निधि तू आशिकी और अनुपमा में अपने काम से फेमस हुईं.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने 2011 में एक्टिंग शुरू की थी. फिल्म मेरे डैड की मारुति, फटा पोस्टर निकला हीरो में कैमियो किया था.
अनुपमा में काम करना निधि के करियर के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हुआ है. सीरियल में उनका काम सबको पसंद आया है.