19 सितम्बर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

काव्या-अनुपमा नहीं,
 मोना के दीवाने हैं वनराज

अनुपमा सीरियल के वनराज यानी सुधांशु पांडे आज एक हाउसहोल्ड नेम बन चुके हैं. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सीरियल में भले ही वनराज पहले अनुपमा फिर काव्या के दीवाने दिखाए गए हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लेकिन असल में तो सुधांशु पांडे का दिल अपनी मोना के लिए धड़कता है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुधांशु की पत्नी मोना लाइमलाइट और कैमरे की चकाचौंध से दूरी रखना पसंद करती हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुधांशु और मोना के दो बेटे हैं- निर्वान पांडे और विवान पांडे.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुधांशू-मोना से उस वक्त मिले थे, जब इंडस्ट्री में नए ही थे और मॉडलिंग किया करते थे.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुधांशु ने एक बार बताया था कि किस तरह मोना से पहली मुलाकात में ही उनकी बहस हो गई थी.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बहस तो हो गई लेकिन सुधांशु मोना के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कुछ ही टाइम डेट करने के बाद सुधांशु ने 22 साल की उम्र में मोना शादी कर ली थी.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम