15 Aug 2025
Photo: AFP
बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में जया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसपर खूब विवाद हुआ.
Photo: ANI
इस वीडियो में जया बच्चन, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के बाहर नजर आ रही हैं. एक शख्स उनके पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है. ऐसे में जया ने उसे जोर से धक्का मारा.
Photo: ANI
जया ने शख्स से कहा था, 'ये क्या कर रहे हो.' उनका ये वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद यूजर्स ने उनकी आलोचना की. जया बच्चन के बर्ताव पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे थे.
Photo: ANI
अब 'टीवी की अनुपमा' कही जाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने जया बच्चन के इस बर्ताव पर बात की है. रूपाली ने पैपराजी से बातचीत में अपने विचार रखे.
Photo: Instagram/@rupaliganguly
एक बातचीत में रूपाली ने कहा, 'जया जी को देखकर मैं... कोरा कागज की थी उन्होंने मेरे पापा के साथ. जया जी का काम देखकर मैंने शुरुआत में एक्टिंग सीखी है. मैं उम्मीद करती हूं उनसे ये बर्ताव न सीखूं.'
Photo: Instagram/@rupaliganguly
रूपाली गांगुली की बातों से साफ है कि उन्हें जया बच्चन का बर्ताव पसंद नहीं आया. इससे पहले कंगना रनौत ने तीखे शब्दों में जया के बर्ताव का विरोध किया था.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'सबसे ज्यादा बिगड़ैल और प्रिविलेज वाली महिला. लोग इनके नखरे और बकवास इसलिए झेलते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं.' एक्ट्रेस की पोस्ट भी वायरल हुई थी.
Photo: Instagram/@kanganaranaut