29 APR 2024
Credit: Instagram
अनुपमा शो में नजर आ रहे एक्टर कुंवर अमर के काम की सराहना हो रही है. डांसर से एक्टर बनने की उनकी ये जर्नी शानदार रही.
अनुपमा में वो टीटू का रोल प्ले कर रहे हैं. प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा कर रहे कुंवर ने पर्सनल लाइफ का बुरा फेज शेयर किया है.
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमर ने बताया कैसे ब्रेकअप के बाद वो लाइफ में मूव ऑन कर पाए थे. उन्होंने एक्स संग ब्रेकअप की शॉकिंग वजह भी बताई.
वो कहते हैं- मैं ब्रेकअप पर कभी बात नहीं करना चाहता था. लेकिन अब मैं मूव ऑन कर चुका हूं. कोविड 19 के बाद मेरा रिश्ता टूट गया था.
मैं आर्थिक तंगी से उस दौरान गुजर रहा था. इसी वजह से मेरा रिश्ता खत्म हुआ. पहले मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ, इसने मुझे हिलाकर रख दिया था.
हमेशा सुनता था जब आप बुरे वक्त से गुजर रहे होते हैं तो लोग आपको छोड़ देते हैं. लेकिन जब वही चीज मेरे साथ हुई, तो इसने मुझे अंदर तक हिलाकर रख दिया था.
अमर ने बताया वो बहुत कम रोते हैं लेकिन इस एक चीज ने उनका इमोशनल ब्रेकडाउन कर दिया था. उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
ब्रेकअप के बाद कुंवर अपने पेरेंट्स संग रहे. जब उन्हें एहसास हुआ Ex मूव ऑन कर चुकी है और उनके पास नहीं लौटेगी. तब एक्टर ने काम पर फोकस किया.
एक्टर ने बताया आज वो अपनी वैल्यू जानते हैं. इसलिए वो पिछले 3 साल से सिंगल हैं. वो नहीं चाहते फिर से कोई आकर उनका यूं दिल तोड़े.
एक्टर डांस इंडिया डांस 2 में कंटेस्टेंट रहे. इसके बाद नच बलिए 5, डेयर टू डांस, दिल दोस्ती डांस, नामकरण, प्यार तूने क्या किया जैसे शो में दिखे.