TV पर एक्टर ने दिए रोमांटिक सीन, बीवी को हुई जलन, बोला- मुझे वो जज...

4 May 2024

क्रेडिट- सोशल मीडिया

कुछ एपिसोड्स पहले टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) ने अनुपमा के साथ रोमांटिक सीन्स दिए थे.

गौरव ने कही ये बात

हाल ही में एक वीडियो में एक्टर ने बताया कि उनके लिए ये करना कितना मुश्किल था. साथ ही रियल लाइफ वाइफ को ये सीन देखकर जलन हुई या नहीं. 

ई-टाइम्स संग बातचीत में गौरव खन्ना ने कहा- शो में हम लोगों को थोड़ा मैच्यूर रोमांस दिखाना था. जोकि दिखाया भी गया. और लोगों को ये पसंद आया. 

"पत्नी को मेरी जलन नहीं होती है. बल्कि वो कहती हैं कि तुम्हें यहां अनुपमा का हाथ थोड़ी देर और पकड़ना चाहिए था. वो मुझे अप्रीशिएट करती हैं."

"मेरी पत्नी मेरी होम ट्यूटर हैं. रही बात सीन की तो पूरे हिन्दुस्तान ने इसे पसंद किया है. 90 के दौरान का थोड़ा सेट बनाया गया था."

"मैं चाहता हूं कि दर्शक मजे लेते रहें. अगर चीजें अच्छी लग रही हैं तो उसे बढ़ावा दें. टीवी पर भी चीजें अब धीरे-धीरे बदल रही हैं."

बता दें कि गौरव खन्ना 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल अदा करते नजर आ रहे हैं. फैन्स भी इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.