ग्लैमरस लाइफ छोड़ गाय के तबेले में दिखीं 'अनुपमा' की नंदिनी

14 May, 2022

ग्लैमर की दुनिया छोड़कर आम जीवन व्यतीत करना टीवी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात है.

Pc: Anagha Bhosle Instagram

अनुपमा शो में समर की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाने वाली नंदिनी- एक्ट्रेस (अनघा भोसले) ने अब साधारण जिन्दगी जीना शुरू कर दिया.

Pc: Anagha Bhosle Instagram

कुछ महीने पहले अनघा ने शो छोड़ दिया था, उसके बाद वे अपने बालों को ब्लू कलर कराने के चलते सुर्खियों में रहीं.

Pc: Anagha Bhosle Instagram

फिलहाल अनघा की तबेले में गाय को प्यार करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Pc: Anagha Bhosle Instagram

तस्वीरों में अनघा को पहचानना मुश्किल हो रहा है.

Pc: Anagha Bhosle Instagram

साधारण जिन्दगी को चुनने के बाद अनघा टीवी इंडस्ट्री से कोसों दूर हैं.

Pc: Anagha Bhosle Instagram

तस्वीरों में अनघा गाय के साथ पोज करती नजर आ रही हैं.

Pc: Anagha Bhosle Instagram

तस्वीरों में एक्ट्रेस नीले रंग की सिंपल सी शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जींस पहने हुए हैं.

Pc: Anagha Bhosle Instagram

अनघा ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों को बताया कि अब वे कृष्ण की भक्ति में लीन हो चुकीं हैं.

Vc: Anagha Bhosle Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More