अनुपमा सीरियल और उसकी कास्ट की पॉपुलैरिटी इन दिनों चरम पर हैं.
रुपाली गांगुली सीरियल में संस्कारी बहू का लीड रोल निभा रही हैं और लोगों का दिल जीत रही है.
लेकिन रियल लाइफ में भी उनके संस्कारों के फैंस मुरीद हो गए हैं.
हाल ही में एक इवेंट के दौरान रुपाली गांगुली ने एक बेहद फेमस सीनियर जर्नलिस्ट चैतन्य पादुकोण के पैर छुए.
स्टेज पर सबके सामने रुपाली का एक सीनियर के पैर छूकर आशीर्वाद लेना फैंस को काफी भा गया.
यूजर्स कमेंट कर रुपाली की तारीफ करने लगे, और कहने लगे कि इसे ही असली संस्कार कहते हैं.
यूजर्स ने कहा- इतनी सक्सेस के बावजूद रुपाली के संस्कारों में कमी नहीं आई है, बहुत अच्छी इंसान हैं.
वहीं एक यूजर ने एक फनी चीज को भी नोटिस किया. लिखा- चैतन्य जी को लगा नहीं था कि कोई एक्ट्रेस उनके पैर छुएगी, उन्हें लगा रुपाली कुछ उठाने के लिए झुकी हैं.
एक और फैन ने कमेंट कर कहा- एक सच्चे आर्टिस्ट की यही पहचान होती है.