अनुपमा स्टार प्लस पर आने वाला एक शो है जिसका प्रीमियर 13 जुलाई 2020 को हुआ था.
यह शो गुजराती गृहिणी अनुपमा के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक समर्पित पत्नी, मां और बहू हैं.
बता दें कि अनुपमा का मुख्य किरदार रूपाली गांगुली निभा रही हैं.
रूपाली मुख्य रूप से टेलीविजन और थिएटर में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.
अब तक आपने रूपाली का इंडियन अवतार ही देखा है.
ऐसे में आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि रूपाली वेस्टर्न ड्रेसेज में भी कमाल लगती हैं.
रूपाली इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
आइए देखते हैं रूपाली के वेस्टर्न ड्रेसेज की झलक...
रूपाली ने स्टार प्लस के सीरियल संजीवनी में डॉ सिमरन की भूमिका निभाई थी.
2003 में रूपाली साराभाई बनाम साराभाई में मोनिशा का किरदार भी निभा चुकी हैं.
2006 में रूपाली रियलिटी शो बिग बॉस की एक प्रतियोगी थीं.
2008 में रूपाली रियलिटी शो 'ज़रा नचके दिखा' में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
2008 में उन्होंने एक एनीमेशन फिल्म दशावतार में भी आवाज दी थी.
2009 में उन्होंने कलर्स टीवी के स्टंट/डेयर रियलिटी गेम शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 2 में भाग लिया था.
एकता कपूर की कहानी घर घर की में भी रूपाली ने गायत्री का किरदार निभाया था.
रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था.
उनके पिता अनिल गांगुली, एक निर्देशक और पटकथा लेखक थे और उनके भाई विजय गांगुली एक अभिनेता-निर्माता हैं.
रूपाली को फनी रील्स बनाने का बहुत शौक है.