2 अप्रैल 2024
Credit: Instagram
रुपाली गांगुली आज अनुपमा शो से घर घर में फेमस हो गई हैं. वो एक हाउसहोल्ड नेम बन गई हैं.
एक्ट्रेस बंगाली हैं लेकिन बावजूद इसके वो सीरियल में बेहतरीन गुजराती एक्सेंट वाली हिंदी बोलती दिखाई देती हैं.
ये मुमकिन कैसे हुआ, आखिर कैसे रुपाली ने इस भाषा को पकड़ा और तरह से बात करना सीखा. इसे खुद एक्ट्रेस ने बताया.
रुपाली ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा- जिंदगी लोगों को देखकर उनसे सीखने का ही नाम है. मैंने जब अनुपमा को देखा तो वो अंग्रेजी नहीं बोलती.
मैंने हिंदी बोलते हुए देखा वो भी गुजराती लहजे में, तो मैं भी वैसा ही करना चाहती थी. मैंने बहुत सी चीजें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीखी है.
अगर आप उनकी स्पीच सुनें तो वो कई शब्द हिंदी के ऐसे बोलते हैं, जो कि गुजराती लहजे वाले होते हैं.
और बड़ी बात ये कि वो ऐसे बोलते हुए शर्म नहीं करते हैं. वो गर्व से बात करते हैं. जिस तरह से वो अपनी जड़ों से जुड़े हैं वो मैंने अनुपमा के लिए उठाया है.
रुपाली पहले ये भी बता चुकी हैं कि वो अपने गुजराती पड़ोसियों के घर जाकर खाना खाया करती थीं, ताकि उनका हाव भाव पकड़ सकें.
अनुपमा शो TRP की लिस्ट में अक्सर ही नंबर वन पर रहता है. इससे पहले रुपाली साराभाई vs साराभाई में भी नजर आ चुकी हैं.