1 May 2024
Credit: Instagram
इन दिनों टेलीविजन एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की खुशी सातवें आसमान पर हैं. बीती रात एक्ट्रेस ने अपने 47वें जन्मदिन का जश्न मनाया. इसके बाद उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई.
TV से कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने वाली रुपाली राजनीति में अपना सफर शुरू करने जा रही हैं. उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली है.
एक्टिंग के साथ-साथ वो राजनीति भी करेंगी. रुपाली की राजनीतिक एंट्री फैन्स के लिये थोड़ी सरप्राइजिंग है.
फैन्स के साथ-साथ रुपाली की ऑन स्क्रीन बहू का रोल निभाने वाली निधी शाह भी उनके इस बड़े कदम से सरप्राइज हैं.
न्यूज 18 को दिये इंटरव्यू में निधि शाह ने कहा- मैं थोड़ी सरप्राइज हूं, लेकिन मुझे उनके लिए बहुत खुशी महसूस हो रही है. बीजेपी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
'उन्होंने सही समय पर सही फैसला लिया है. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. ये बहुत बड़ी बात है. वो क्या करती हैं और उन्होंने अनुपमा शो में क्या किया है, ये लोगों को प्रभावित करता है.'
'वो एक प्रभावशाली महिला हैं. उनके लिये ये बहुत बड़ी बात है. उन्हें इसका जश्न मनाना चाहिये.' एक्ट्रेस ने कहा कि अभी उनकी रुपाली से बात नहीं हुई है. पर कल वो उनके साथ शूट पर मौजूद थीं.
'ये शो के लिये गर्व का क्षण है. हम सभी उन्हें बधाई देने वाले हैं.' बता दें कि 'अनुपमा' शो 2020 में शुरू हुआ था. रुपाली गांगुली शो में अनुपमा का रोल निभाकर घर-घर फेमस हो चुकी हैं.
वहीं निधि शाह शो में उनकी बहू किंजल का रोल निभाने के लिये जानी जाती हैं.