20 FEB 2024
Credit: Instagram
अनुपमा सीरियल में रुपाली गांगुली और ऋतुराज सिंह साथ काम कर रहे थे. शो में दिवंगत एक्टर उस रेस्त्रां के मालिक यशपाल का किरदार निभा रहे थे, जहां अनुपमा फिलहाल काम कर रही हैं.
रुपाली ने भले ही थोड़े समय ऋतुराज के साथ काम किया, लेकिन एक कभी ना भूल सकने वाला अनुभव लिया. एक्टर की मौत से उन्हें भी गहरा सदमा लगा है.
रुपाली ने ऋतुराज की अनसीन फोटोज शेयर कर कई बातें कही. एक्ट्रेस उनकी याद में काफी इमोशनल नजर आईं.
रुपाली ने लिखा- प्रिय ऋतुराज सर, आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना एक सम्मान की बात थी. जैसे एक एक्साइटेड स्टूडेंट को एक शिक्षक से अपना पसंदीदा विषय सीखने को मिला.
मुझे बहुत खुशी हुई... आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है, पर फिर भी मैं खुद को आपके सामने साबित करना चाहती थी. सीखने के लिए और भी बहुत कुछ था सर.
मैं टेलीविजन के उन दिग्गजों में से एक के बगल में खड़े होकर फ्रेम में अपनी जगह बना सकी, जिन्हें मैंने बड़े होते हुए देखा था. हमारे सीन के बाद आपकी मुस्कान और आपके प्रोत्साहन के शब्द मेरे लिए एक रिपोर्ट कार्ड की तरह थे.
ये तस्वीरें मैंने आपकी तब ली थीं जब आपने शेफ कैप पहनी थी. मैं इसे आपको भेजने में देर कर रही थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इन्हें यहां स्मृति के रूप में रखा जाएगा.
आपकी लाइफ की स्टोरीज, अमेजिंग ह्यूमर, वर्ल्ड सिनेमा के बारे में अपार ज्ञान और आपकी प्रतिभा को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी अनुपमा के लिए यशपाल सर बनने का धन्यवाद.
इसी के साथ रुपाली ने लिखा- आपके उन शब्दों के लिए शुक्रिया जिन्होंने मेरे जीवन पर अमिट छाप छोड़ी है. ओम शांति.