धर्मेंद्र के साथ बनाई फिल्म, कर्ज में डूबे पिता-बिक गया घर, 'अनुपमा' का छलका दर्द

4 FEB 2024

Credit: Instagram

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली आज एक हाउस होल्ड नेम बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साराभाई वर्सेज साराभाई सीरियल से भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 

रुपाली की आपबीती

लेकिन एक वक्त था जब रुपाली को अपना करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्हें मीलों पैदल चलकर जाना पड़ता था. 

रुपाली भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से हो, लेकिन बावजूद इसके उन्हें खूब स्ट्रगल करना पड़ा है. उन्हें कोई स्टारकिड वाली पहचान नहीं मिली. 

रुपाली के पिता अनिल गांगुली एक फिल्म मेकर हैं, वहीं वो बॉलीवुड कोरियोग्राफर विजय गांगुली की बहन हैं. लेकिन इससे उन्हें काम मिलने में कभी कोई मदद नहीं मिली. 

रुपाली ने कहा कि उनकी पहली कमाई 50 रुपये थी, जो उन्हें दिनेश ठाकुर का प्ले कर मिली थी. कभी कभी साथ में समोसा भी मिल जाया करता था, उस वक्त ये बहुत होता था. 

रुपाली आगे बोलीं- मेरे पिता ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म बनाई थी, दुश्मन देवता, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. हमारा घर बिक गया था. 

मुझे वर्ली से पृथ्वी थियेटर तक लगभग 15 किमी पैदल जाना होता था. क्योंकि पापा की सारी फिल्में फ्लॉप हो गई थी, हमारे पास पैसे नहीं बचे थे. 

हमारे पास जो भी था सब बिक गया था. दुश्मन देवता के फ्लॉप होने के बाद मेरे पिता को डायबटीज तक हो गई थी. वो इतना टेंशन में थे. हम बर्बाद हो गए थे. 

रुपाली ने कहा- तब कॉर्पोरेट सिस्टम नहीं हुआ करता था. प्रोड्यूसर फिल्मों में घर-गहने बेचकर खुद के पैसे लगाता था. मेरे पिता के पास जो भी था सब बिक गया था.