अनुपमा फेम रुपाली गांगुली बॉडीशेम का शिकार हो चुकी हैं. एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि बेटे को जन्म देने के बाद उनका वजन तेजी से बढ़ा था.
बढ़े वजन की वजह से लोग उनका मजाक बनाया करते थे. कहीं कोई मिल जाए तो बोलते - अरे ये तो मोनिशा साराभाई है ना, कितनी मोटी हो गई है.
रुपाली का वजन करीब 83 किलोग्राम था, जिस कारण उन्होंने अनुपमा के मेकर्स से रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें अपना वजन घटाने के लिए कुछ समय चाहिए.
हालांकि मेकर्स ने ये कह कर मना कर दिया कि इस रोल के लिए वो बिल्कुल परफेक्ट हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत नहीं है.
रुपाली ने बताया कि कैसे लोगों की बातें आप पर असर डालती हैं. आप तो नॉर्मली कह कर निकल जाते हैं, लेकिन वो बातें एक औरत को अंदर तक तोड़ देती हैं.
रुपाली ने कहा- 6 साल से ज्यादा समय तक एक हाउस वाइफ की तरह रहने के बाद आपकी कमर 24 से 40 हो जाती है. आप आईना देखना बंद कर देते हैं.
'क्योंकि जब मैं बाहर जाती थी तो लोग मुझे देखते थे और कहते थे- अरे ये तो कितनी मोटी हो गई है. आंटियां इतना ही कहती थीं...'
रुपाली ने कहा- 'अनुपमा के तीन साल बाद मैं खुद को वैसा ही स्वीकार कर पाती हूं, जैसी मैं हूं. ये किसी के साथ भी हो सकता है, ऐसे में ट्रोलर्स और हेटर्स को जवाब देना चाहिए.'