5 FEB 2023
Credit: Instagram
मदालसा शर्मा टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं. वो फिलहाल अनुपमा सीरियल में काव्या के रोल में नजर आती हैं.
लेकिन एक वक्त था, जब मदालसा एक्टिंग करियर को कुछ वक्त के लिए छोड़ देना चाहती थीं. उन्होंने ये फैसला अपनी शादी के बाद लिया था.
मदालसा ने बताया कि मिमोह से शादी के बाद वो सब कुछ सेटल करने के लिए ब्रेक लेना चाहती थीं, लेकिन ससुर मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
मदालसा बोलीं- मेरे ससुराल वाले हमेशा ही मेरे काम को लेकर सपोर्टिव रहे हैं. मुझे याद जब मेरी शादी हुई थी, तो मैंने सोचा था कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लूं.
लेकिन एक दिन मेरे ससुर जी आए, वो जानते हैं कि मैंने बहुत यंग एज से काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने मुझे समझाया कि सिर्फ इसलिए कि मेरी शादी हो गई है, मैं एक्टिंग नहीं छोड़ सकती.
शादी हो जाने का मतलब ये नहीं कि मैं अपने करियर को बैकसीट पर डाल दूं. अगर कोई भी ऐसा प्रोजेक्ट आता है जो मुझे अच्छा लगे, तो मुझे उसे जरूर करना चाहिए. मेरे पास पूरी फैमिली का सपोर्ट है.
मदालसा ने इसी के साथ पति मिमोह को लेकर भी बात की. वो बोलीं ससुर जी तो ग्रेट हैं ही साथ ही पति भी बहुत सपोर्टिव हैं. मैं उनके बारे में क्या ही कहूं.
उन्हें पता होता है कि हमारा शूट कितना थकानभरा होता है, वो इसका पूरा ध्यान रखते हैं. वो कभी शिकायत नहीं करते हैं. इसलिए मेरी भी कोशिश रहती है कि मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाऊं.
मदालसा ने 16 साल की उम्र से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एक्ट्रेस ने 10 जुलाई 2018 को मिमोह से ग्रैंड वेडिंग की थी.