पत्नी संग 'अनुपमा' एक्टर की रोमांटिक ट्रिप, पहाड़ों में किया चिल, एक-दूजे पर लुटाया प्यार

फोटो: इंस्टाग्राम

10 मई 2023

अनुपमा सीरियल के लीड हीरो गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा संग समय बिताने को कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

गौरव की पत्नी संग दमदार केमिस्ट्री

एक्टर ने इंस्टा पर प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दोनों हिमालय की सैर पर हैं. नेचर के बीच उन्होंने खूब एंजॉय किया.

गौरव ने वीडियो में नेचर की खूबसूरती को बारीकी से कैप्चर किया है. नदी, पेड़, पहाड़ को देख आपका भी ट्रिप पर जाने का मन करेगा.

शूटिंग से ब्रेक लेकर गौरव ने पहाड़ों में पत्नी संग क्वॉलिटी टाइम बिताया. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.

एक्टर का वेकेशन वीडियो फैंस को पसंद आया है. उससे भी ज्यादा खुश वे कपल को साथ में देखकर हुए हैं.

गौरव और आकांक्षा को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं होता. दोनों टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में शुमार हैं.

कपल इंस्टा पर साथ में तस्वीरें शेयर करता रहता है. दोनों को ही घूमना और पार्टी करना पसंद है.

गौरव की तरह आकांक्षा भी टीवी एक्ट्रेस हैं. वे कई हिट शोज में दिखी हैं. आजकल वे काम की तलाश में हैं. 

एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने बताया था कि वे बहुत सारे ऑडिशन दे रही हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा है.

आकांक्षा को करियर के बुरे फेज में पति का साथ मिल रहा है. गौरव को भरोसा है उनकी पत्नी धमाकेदार वापसी करेंगी.