20 FEB 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर ऋतुराज का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. 59 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है.
हर कोई उनके निधन पर दुख जता रहा है. लेकिन अब तक बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की ओर से कोई पोस्ट नहीं आया है. लेकिन फैंस मानते हैं कि उन्हें भी शॉक लगा होगा, दोनों करीबी दोस्त जो थे.
ऋतुराज शाहरुख को अपना जिगरी दोस्त बताते थे. कम ही लोग जानते हैं कि दोनों एक्टिंग स्कूल के दिनों के साथी हैं. दोनों ने बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल TAG: थियेटर एक्शन ग्रूप से साथ में कोर्स किया है.
दिल्ली में दोनों ज्यादातर साथ रहते थे. ऋतुराज इस थियेटर ग्रूप से 11 साल से जुड़े थे, इसके 5 साल बाद शाहरुख ने जॉइन किया था. बावजूद इसके दोनों में खूब बनी.
कुछ समय पहले ऋतुराज ने थियेटर के दिनों की फोटो शेयर कर लिखा था- चार मस्कीटीयर्स, अपने सपनों को जीने और जब वो मुंबई शिफ्ट हुए, उससे पहले.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ऋतुराज ने बताया था कि वह और शाहरुख एकदम चड्डी-बड्डी यार थे. दोनों एक-दूसरे के कपड़े भी पहन लेते थे.जब भी वक्त मिलता तो शाहरुख और ऋतुराज सिंह साथ में वक्त गुजारते.
शाहरुख कई बार ऋतुराज को अपनी वैनिटी वैन में बुला लेते और साथ में सिगरेट पीते थे. थिएटर के बाद जहां शाहरुख बड़े स्टार बन गए, वहीं ऋतुराज का स्ट्रगल जारी रहा.
लेकिन ऋतुराज को ये देखकर बहुत खुशी होती थी कि शाहरुख जब भी उनसे मिलते तो वही पुराने दोस्त की तरह मिलते थे. यही नहीं, वो अपने बाकी दोस्तों से भी ऋतुराज को यह कहकर मिलवाते कि वो उनका सबसे पुराना दोस्त है.
वो अकसर ही शाहरुख खान के घर जाते, और उनकी मां उन्हें लजीज खाना खिलाती थीं. थियेटर के दिनों से ही गौरी शाहरुख डेट कर रहे थे, इस बात को ऋतुराज भी जानते थे.
शाहरुख भले ही ऋतुराज से अकसर नहीं मिल पाते थे, लेकिन दिवंगत एक्टर के मुताबिक वो हमेशा कहते थे कि मैं अगर कभी मुसीबत में हुआ तो शाहरुख ही सबसे पहले दौड़कर मेरे पास आएगा.