गायब हुई 'अनुपमा', ट्विस्ट देख उड़े फैंस के होश, शो को किया ट्रोल, बोले- बंद करो

30 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी शो अनुपमा सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इसमें रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. अब लगता है शो की कहानी से ऑडियंस बोर हो गई है.

ट्रोल हुआ शो 'अनुपमा'

सीरियल में अनुपमा अपने नए सफर पर निकलने वाली है. उनकी इस जर्नी में वो सबसे दूर चली गई हैं. अनुपमा गायब हो गई है.

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अनुपमा के गायब होने की मिस्ट्री दिखाई गई है. अचानक से वो कहीं चली गई है. घरवाले अनुपमा को ढूंढने में लगे हैं.

फिर एक सीन आता है जहां उदास, दुखी अनुपमा कहीं जाती हुई दिख रही है. अनुपमा को देख लगता है वो जिंदगी से हताश हो चुकी है.

ये नया प्रोमो देख लोगों का गुस्सा भड़क गया है. ऑडियंस को शो में लाया गया ये ट्विस्ट पसंद नहीं आया है. उन्होंने शो को बोरिंग कहते हुए इसे बंद करने की मांग की है.

एक ने लिखा- दुनिया यहां की वहां हो जाएगी लेकिन अनुपमा का नया सफर खत्म नहीं होगा. किसी ने कहा- 100वीं बार ये अनुपमा का नया सफर शुरू हो रहा है.

एक शख्स ने शो को बैन करने की मांग कर डाली. यूजर ने कहा- कितनी बार अनुपमा का ये नया सफर शुरू होगा.

यूजर्स के रिएक्शन से लगता है उन्हें अनुपमा की मिसिंग मिस्ट्री वाला ट्रैक पसंद नहीं आ रहा. देखना होगा फैंस की नाराजगी के बीच मेकर्स शो की कहानी को कैसे आगे बढ़ाते हैं.