'अनुपमा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. सीरियल की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली हैं. रुपाली शो में एक आम महिला 'अनुपमा' का रोल अदा कर रही हैं.
हर महिला की तरह 'अनुपमा' भी अपने परिवार को जोड़कर रखना चाहती है. इसके लिए वो तमाम कोशिशें भी करती है.
यहां मुद्दे की बात ये है कि स्क्रीन पर भले ही 'अनुपमा' की फैमिली के बीच सिर्फ प्यार दिखता है, लेकिन रियल लाइफ में रुपाली गांगुली कुछ को-स्टार्स से बात तक नहीं करती हैं.
सबसे पहला नाम वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधांशु और रुपाली के बीच कोल्ड वॉर चल रही है, जिस वजह से इनके बीच सिर्फ काम की बात होती है.
पारस कलनावत ने शो में समर का रोल अदा किया था. शो छोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि जब उन्हें शो से निकाला गया, तब रुपाली गांगुली ने एक भी बार उनका हालचाल नहीं लिया.
अनघा भोसले ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर आध्यात्म की राह चुन चुकी हैं. पर जब वो 'अनुपमा' शो कर रही थीं, तब उनके और रुपाली के बीच काफी इगो क्लैश थे.
सीरियल में निधि शाह, किंजल के रोल में नजर आ रही हैं. रुपाली की पारस के साथ अनबन हुई, तो उन्होंने निधि से भी बात करना बंद कर दिया. रियल लाइफ में निधि-पारस अच्छे दोस्त हैं.
'अनुपमा' में काव्या का किरदार निभाने वाली मदलसा शर्मा और रुपाली के बीच बात नहीं होती है. शो पर दोनों का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से इनकी बातचीत होना बंद कर दिया गया.
शो पर भले ही हमें इन स्टार्स के बीच प्यार नजर आता है, लेकिन असल जिंदगी में ये लोग एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते हैं.