इंटीमेट सीन्स देने में नहीं कोई झिझक, काम मांग रहा एक्टर, बोला- कुछ भी दो मैं...

30 Mar 2024

Credit: Instagram 

'चंद्रकांता', 'साया', 'कुबूल है'  और 'ताजमहल' जैसे तमाम शोज में काम करने वाले वकार शेख इन दिनों 'अनुपमा' सीरियल में छाए हुए हैं.

इंटीमेट सीन्स पर बोला एक्टर

शो में वो यशदीप के किरदार में नजर आ रहे हैं. फैंन्स उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं. एक्टर का कहना है कि उन्होंने टीवी पर बहुत काम किया है.

अब उन्हें OTT पर अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश है. ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- टीवी शोज करते हुए आप बहुत कुछ सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं. 

'पर अब मैं ओटीटी भी काम करना चाहता हूं. क्योंकि उनकी अपनी एक ऑडियंस है. अगर आप सिनेमा पसंद करते हैं, तो आपको ओटीटी पर काम करना चाहिए.' 

'ऐसा नहीं है कि जो लोग ओटीटी पर काम कर रहे हैं, वो स्टार नहीं बन रहे हैं. हर किसी का काम करने का अपना तरीका है.'

'घर पर काम करने वाली लेडीज भले ही उन्हें ना देखती हों, लेकिन उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है. मैं भी ओटीटी पर काम करने के लिए तैयार हूं.'

'अगर मुझे अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा, तो मैं वहां बोल्ड और इंटीमेट सीन्स करने के लिए भी तैयार हूं. मुझे लगता है कि अब लोगों को ओटीटी पर ये सब देखने की आदत डाल लेनी चाहिए.'

वकार को उम्मीद है कि अगर उन्हें ओटीटी पर काम मिलता है, तो वो कुछ अलग और बेहतर कर पाएंगे.