'पुष्पा' एक्टर को मिला नेशनल अवॉर्ड, अनुपम खेर को मलाल, बोले- मैं जीतता तो...

25 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है. 'द कश्मीर फाइल्स' ने नेशनल इंटिग्रेशन पर बनी बेस्ट फीचर फिल्म का नरगिस दत्त अवॉर्ड जीता है.

अनुपम को किस बात का दुख?

कश्मीर फाइल्स के लिए पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. लेकिन इसके हीरो अनुपम खेर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने से चूके.

अनुपम खेर फिल्म को नेशनल अवॉर्ड्स में मिले सम्मान से खुश हैं. लेकिन बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड न जीत पाने का उन्हें मलाल है. मालूम हो, बेस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन बने हैं.

ट्वीट कर अनुपम ने लिखा- मुझे खुशी और गर्व है कि द कश्मीर फाइल्स ने प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड जीता है. बतौर एक्टर ही नहीं बल्कि मूवी का एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर होने के नाते भी हमारी फिल्म को मिले सम्मान से मैं खुश हूं.

अगर मुझे मेरी एक्टिंग के लिए भी अवॉर्ड मिलता तो बहुत खुशी होती. पर अगर सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो आगे काम करने का मजा और उत्साह कैसे आएगा. चलिए, अगली बार... हर विजेता को मेरी तरफ से बधाई. जय हो.

अनुपम खेर ने लंबे चौड़े पोस्ट के साथ फिल्म द कश्मीर फाइल्स से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. कमेंट्स में लोग एक्टर को बधाई दे रहे हैं.

द कश्मीर फाइल्स 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार बिजनेस किया था.

कम बजट में बनी फिल्म ऐसा उम्दा परफॉर्म करेगी, किसी ने नहीं सोचा था. मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 252.90 करोड़ है.

फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. अनुपम खेर के साथ फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार अहम रोल में दिखे थे.