19 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
67 की उम्र में एक्टर ने बनाई ऐसी बॉडी, हैरान हुए यूजर्स, बोले- अगले पठान आप ही हैं
अनुपम का वर्कआउट वीडियो
अनुपम एक जबरदस्त एक्टर हैं, उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. रोल कैसा भी हो एक्टर उसमें रम जाना बखूबी जानते हैं.
अनुपम 67 साल के हो चुके हैं, लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग हैं और काफी चर्चा में भी रहते हैं.
चाहे कुछ हो जाए एक्टर वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं. उनकी वीडियोज देखकर यंगस्टर्स तक के पसीने छूट जाते हैं.
हाल ही में अनुपम ने एक वीडियो शेयर किया, जहां वो जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.
अनुपम ने अपने घर में ही छोटा सा जिम बनाया हुआ है, जहां वो कार्डियो मशीन पर एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं.
अनुपम का इस उम्र में भी ऐसा जज्बा देख यूजर्स हैरान हैं. फैंस कमेंट कर के उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
यूजर्स ने उन्हें पठान, टाइगर के हीरो शाहरुख खान-सलमान खान तक से कम्पेयर कर डाला.
यूजर ने लिखा- अगले पठान, टाइगर जैसी सब आप ही हैं सर, आपने तो लड़कों को पीछे छोड़ दिया.
दूसरे यूजर ने लिखा- गदर 2 में सनी देओल क्या गदर मचाएंगे, आपने ही गदर काट दिया है. वाकई अनुपम कमाल हैं!
ये भी देखें
चार पहियों पर शहनाज की मेहनत, खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, जमकर दिए पोज
अक्षय तृतीया 2025: टीवी स्टार ने कितना खरीदा सोना, इस एक्टर ने बताया इन्वेस्टमेंट प्लान
इंडस्ट्री में देखा स्ट्रगल, बेटों को बॉलीवुड में आने से रोकेंगे बॉबी? बोले- कुछ और करो...
जब एक लड़के की तलाश में पलक तिवारी ने स्टॉक किए 2000 अकाउंट, फिर किया डेट