24 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

66 की उम्र में कैसे जवान रहते हैं अनिल कपूर? दोस्त अनुपम खेर ने खोला राज

अनुपम खेर और अनिल कपूर की दोस्ती सालों पुरानी है. दोनों को कई बार साथ हंसी-मजाक करते देखा जाता है. अब अनुपम ने अनिल की 'जवानी' के राज को खोल दिया है.

क्या है अनिल की जवानी का राज?

अनुपम ने अनिल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें ऑक्सिजन थेरेपी लेते देखा जा सकता है. वीडियो में अनिल एक मशीन में लेटे हुए हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'अरे कपूर साहब आपने बताया नहीं आप चांद पे जा रहे हो? या फिर इस मशीन का रिश्ता आपकी जवानी का राज?' 

दोनों स्टार्स का ये वीडियो वायरल हो गया है. कई यूजर्स अनिल की तबीयत का हाल पूछ रहे हैं. वहीं कई ने मजेदार कमेंट्स ट्वीट पर किए हैं.

एक यूजर ने मशीन को लेकर कमेंट किया, 'नासा वाले इसे ढूंढ रहे हैं. जवानी का झटका.' दूसरे ने लिखा, 'सर आप खुद एक चांद हैं.' एक और ने कमेंट लिखा, 'चांद पर नहीं, ये टेक्नोलॉजी से अपनी उमर कम कर रहे है.'

इससे पहले अनिल कपूर को ऑक्सिजन मास्क लगाकर ट्रेडमिल पर दौड़ते देखा गया था. एक्टर ने बताया था कि वो अपनी नई फिल्म 'फाइटर' की तैयारी कर रहे हैं. 

एक और थेरेपी लेते हुए अनिल कपूर नजर आए थे. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 60 की उम्र में सेक्सी बनने का समय आ गया है.

कुछ दिनों पहले अनुपम और अनिल ने दोस्त सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया था. दोस्त को याद करते हुए दोनों स्टार्स इमोशनल हो गए थे.