9 MAY 2025
Credit: Instagram
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर कश्मीरी पंडित हैं. वो तो मुंबई में सैटल हो गए लेकिन जम्मू में अभी भी उनके परिवारवाले रहते हैं.
बीती रात जम्मू पर पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक करने की कोशिश की थी. लेकिन भारत ने उनके नापाक इरादों को नाकाम किया.
अनुपम खेर ने X पर पोस्ट लिखकर जम्मू में रहने वाले अपने कजिन सुनील खेर के रिएक्शन का जिक्र किया है.
अनुपम ने कजिन द्वारा ड्रोन अटैक का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें भारत के सुदर्शन S-400 ने पाकिस्तान के ड्रोन का खात्मा किया.
वो लिखते हैं- मेरे कजिन भाई सुनील खेर ये वीडियो (पाकिस्तान के ड्रोन हमले का) मुझे जम्मू में अपने घर से भेजा है.
मैंने उसे तुरंत कॉल किया और पूछा कि वो और उनका परिवार सेफ है? वो गर्व के साथ हंसा और कहा- भैया. हम भारत में हैं.
''हम हिंदुस्तानी हैं. हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है. आप टेंशन मत लो.''
''वैसे भी कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगने दे रहे हैं. जय माता की! भारत माता की जय!'' पोस्ट देख फैंस ने जय हिंद के नारे लगाए हैं.