शादीशुदा होकर पत्नी से दूर रहते हैं अनुपम खेर, बोले- रियल लाइफ में आशिकी मुश्किल है...

27 June 2025

Credit: Anupam Kher

अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं. आज कल वो फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.

लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज पर बोले अनुपम

फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी पर बात की. उन्होंने ये भी बताया किरण खेर संग लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज अब उन्हें परेशान नहीं करती हैं.

इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में वो कहते हैं- हम बेस्टफ्रेंड थे. उनकी शादी गौतम बेरी से हुई थी, जो सिंकदर के पिता हैं. मैं भी रिलेशनशिप में था.

'इसके बाद हम दोनों ने शादी कर ली. प्यार में बहुत ताकत होती है, लेकिन इसके साथ-साथ बहुत कुछ करना होता है. इसमें दोनों तरफ स्वीकृति और समझदारी होनी चाहिए.

'हमने फिल्मों और नाटकों में जैसी आशिकी देखी है. वैसी आशिकी रियल लाइफ में मुश्किल है. असल जिंदगी में प्यार रोमियो जूलियट, शिरीन फरहाद जैसी कहानियों की तरह नहीं होता है.'

'आपको लगता है कि आप किसी इंसान के बिना नहीं रह सकते हैं, लेकिन बाद में उसी से तलाक ले लेते हैं.'

'फिर आपको दूसरे शख्स से प्यार होता है. उसी जुनून के साथ आप दूसरे शख्स से आई लव यू कहते हैं.'

अनुपम खेर की पहली शादी मधुमालती कपूर से हुई थी. मधुमालती कपूर से तलाक के बाद उन्होंने 1985 में किरण खेर संग घर बसाया.

Credit: Kirron Kher