68 के एक्टर ने सिर पर बनवाया टैटू, बोले- बाल वाले लोगों ये कर सकते हो?

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनुपम खेर बॉलीवुड के बढ़िया एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें कई अलग-अलग रोल्स निभाते हुए हम सभी ने देखा है.

अनुपम खेर का निराला अंदाज

एक्टिंग के साथ-साथ अनुपम को अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस को चौंका दिया है.

वीडियो में अनुपम खेर अपने सिर पर बना टैटू फ्लॉन्ट कर रहे हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट को सभी गंजे लोगों को समर्पित किया है.

वीडियो पोस्ट कर अनुपम ने कैप्शन लिखा, 'ये पोस्ट सभी गंजों को समर्पित है. बाल वालों को बहुत गर्व है कि वो अपने बालों के साथ बहुत कुछ कर सकते है. पर क्या वो ये कर सकते है?? हरगिज नहीं.'

अनुपम का ये अंदाज देखकर कई फैंस खुश हो गए हैं. तो कुछ उनके टैटू को देख चौंक गए हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स छाए हुए हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्या?? इस टैटू को बनाने में कितना समय लगा? मुझे पता है ये टेम्परेरी है. बहुत अच्छा है.' दूसरे ने लिखा, 'गंजे होने का ये फायदा तो है, कुछ भी बनवा लो.'

एक और यूजर ने लिखा, 'आप सुपरस्टार हैं सर. आप कुछ भी कर  सकते हैं.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'जो भी हो बनाने वाले ने मस्त टैटू बनाया है.'

इससे पहले अनुपम ने अपनी नई फिल्म के लुक को शेयर किया था. इसमें वो अलग अंदाज में नागों से बने सिंहासन पर बैठे दिखे थे.

अनुपम खेर जल्द ही फिल्म 'एमरजेंसी' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ कंगना रनौत, सतीश कौशिक और महिमा चौधरी हैं.