17 JULY 2025
Photo: Instagram @KirronKhermp
अनुपम खेर और किरण खेर की शादी 1985 में हुई. ये किरण की दूसरी शादी थी. उन्हें पहली शादी से एक बेटा- सिकंदर था.
Photo: Instagram @KirronKhermp
किरण के पहले पति से हुए बेटे सिकंदर भी अनुपम की जिंदगी का हिस्सा बन गए और उन्होंने अनुपम का सरनेम भी ले लिया.
Photo: Instagram @KirronKhermp
लेकिन शादी के 40 साल बाद, अनुपम बताते हैं कि उन्हें कहीं न कहीं अपने बच्चे की कमी खलती है. वो पिता नहीं बन सके क्योंकि किरण बाद में कंसीव नहीं कर पाईं.
Photo: Instagram @Anupamkher
राज शमानी से अनुपम ने कहा कि पहले उन्हें ऐसा नहीं लगता था, लेकिन 60 साल की उम्र के बाद वे इस बारे में सोचने लगे. 'मैं बच्चों के साथ बहुत काम करता हूं. मेरी फाउंडेशन भी बच्चों के लिए काम करती है.
Photo: Instagram @Anupamkher
मुझे बच्चे पसंद हैं. मैंने ‘से ना समथिंग टू अनुपम अंकल’ नाम का एक बच्चों का शो भी किया था. तो किसी ने पूछा—‘क्या आपको ये खालीपन महसूस होता है?’ मैंने कहा—हां, ये सच है.
Photo: Instagram @Anupamkher
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने खुद के बच्चे क्यों नहीं पैदा किए, तो उन्होंने बताया कि किरण कंसीव नहीं कर सकीं और एक बार जब वो प्रेग्नेंट हुईं, तो बच्चे का विकास ठीक से नहीं हुआ.
Photo: Instagram @Anupamkher
अनुपम बोले- तो पहले तो ये हो ही नहीं पाया. किरण मां नहीं बन सकीं, और जब एक बार गर्भवती हुईं, तो बच्चे का विकास ठीक से नहीं हुआ.
Photo: Instagram @KirronKhermp
मैं बहुत व्यस्त था, सफल होने में लगा था. और सिकंदर भी ठीक था. आज भी मेरे लिए सिकंदर ठीक है. जब मैंने किरण से शादी की, तब सिकंदर 4 साल का था.
Photo: Instagram @KirronKhermp
तब इसलिए मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं हुई. लेकिन हां एक बच्चे को अपनी आंखों के सामने बड़े होते देखने की बात अलग होती है.
Photo: Instagram @KirronKhermp