28 Jan 2024
Credit: Instagram
22 जनवरी को धूमधाम से राम मंदिर में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हुआ. कई बॉलीवुड सेलेब्स प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बने.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी छिप-छिप कर राम लला के दर्शन करने पहुंचे थे.
श्रीराम के दर्शन कर लौटे अनुपम खेर वहां से मां के लिए प्रसाद का डिब्बा लाए, जिसमें राम दाना चिक्की समेत कई चीजें थीं.
अयोध्या मंदिर का प्रसाद पाकर उनकी मां खुश हो गईं. वो कहती हैं कि टीवी पर प्राण प्रतिष्ठा देखकर अच्छा लग रहा था. ऐसा लग रहा था कि जैसे भगवान राम वहां खुद आ गए हों.
अनुपम खेर बताते हैं कि 'वहां बहुत भीड़ थी. बहुत शानदार नजारा था. पीएम मोदी जी ने बहुत अच्छे से पूजा की. मैं तो रो पड़ा. राम लला के दर्शन करके रोना आ गया.'
उनकी मां कहती हैं कि 'सब मंदिर में दिख रहे थे. तुम नहीं दिख रहे थे.' इस पर उन्होंने कहा कि 'चलो आपको भगवान राम दिखे. वही दिखने चाहिए थे.'
अयोध्या मंदिर का अनुभव और मां के साथ अनुपम खेर की बातचीत उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है.