सांपों से घिरा-नाग शैया पर बैठा 68 साल का एक्टर, बेखौफ अंदाज देख उड़े यूजर्स के होश

13 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

किसी इंसान के सपनों में सांप दिखने लगे तो ही लोग थरथर कांपने लगते हैं. लेकिन यहां तो अनुपम खेर इनपर बैठे ही दिखाई दे रहे हैं.

अनुपम खेर का निराला अंदाज

अनुपम खेर का अंदाज कितना निराला है, ये तो उनकी फिल्मों से ही पता चलता है. एक्टर हर बार कुछ नया लेकर आते हैं. 

इस बार भी वो कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. अनुपम ने एक तस्वीर शेयर की जहां वो सांपो से घिरे हुए, नागों वाली कुर्सी पर बैठे हैं और सपेरा टाइप गेटअप में नजर आ रहे हैं. 

फोटो पोस्ट कर अनुपम ने फैंस से फिल्म का अंदाजा लगाने को कहा. एक्टर ने लिखा- अनाउंसमेंट: ये मेरी 539वीं फिल्म होगी. ये किसी मायथोलॉजी या एपिक ड्रामा पर बेस्ड नहीं है. 

लेकिन हां ये भारत की सबसे बड़ी मल्टी-लैंग्वेज फैंटेसी फिल्म होगी और आप इसका सब्जेक्ट जानते हैं. मेकर्स इसकी डिटेल्स 24 अगस्त को अनाउंस करेंगे. तब तक आप अंदाजा लगाइए. 

इससे पहले भी अनुपम खेर श्रीदेवी की नागिन फिल्म में सपेरे का किरदार निभा चुके हैं, इसलिए फैंस कमेंट कर इसकी पार्ट 3 आने का अंदाजा लगा रहे हैं. 

वहीं कई लोग कई तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मुझे लगता है कि ये चंद्रकांता फिल्म है और आप शिवदत्त का रोल निभा रहे हैं. 

एक और ने लिखा- मिस्टर इंडिया. मोगैंबो खुश हुआ. दूसरे ने लिखा- शक्तिमान, इस सब्जेक्ट को हम अच्छे से जानते हैं. 

वहीं कई लोग उन्हें एकता कपूर की नागिन सीरीज से जोड़ रहे हैं. वैसे, इसके अलावा अनुपम कंगना रनौत की एमरजेंसी में भी नजर आने वाले हैं.