16 July 2025
Photo: instagram @kirronkhermp
अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को 40 साल हो चुके हैं. एक्टर ने माना कि उनके बीच भी झगड़े तनाव होते हैं.
Photo: instagram @anupampkher
एक पॉडकास्ट में अनुपम ने शादी में कंपैटिबिलिटी को लेकर बात की. उन्होंने कुबूला कि उनकी और किरण की शादी दुनिया की बेस्ट शादी में से नहीं है.
Photo: instagram @kirronkhermp
राज शमानी संग बातचीत में अनुपम ने शादी में कंपैटिबिलिटी को लेकर कहा- क्या आपके पेरेंट्स अपनी शादी में कंपैटिबिलिटी ढूंढते हैं?
Photo: instagram @anupampkher
मुझे लोगों को जैसे वो हैं वैसे पसंद करना अच्छा लगता है. वो लोग पसंद हैं जो लाइफ को एक्सपलोर करना चाहते हैं. मुझे लगता है क्या उखाड़ लोगे कंपैटिबिलिटी ढूंढकर?
Photo: instagram @anupampkher
अपनी शादी पर बोलते हुए उन्होंने कहा- मैंने मान लिया था कि जिंदगी में असफलताएं होंगी. आपको खुद पर काम करना पड़ेगा.
Photo: instagram @kirronkhermp
तभी मैंने पर्सनली और प्रोफेशनली सक्सेस देखी है. ऐसा नहीं है कि मेरी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी है. रिश्ते में भी थकावट आती है.
Photo: instagram @kirronkhermp
एक स्टेज पर वो चार्म खत्म हो जाता है. लेकिन यादें हमेशा रहती हैं. उस रिश्ते को बरकरार रखने का इरादा हमेशा रहता है. यही मेरी शादी में भी रहा है.
Photo: instagram @kirronkhermp
मुझे पता है मैंने कई बार किरण को दुख पहुंचाया है. लेकिन उनके लिए मेरा सम्मान, कंपैशन और साथ होने का इमोशन मेरे दिल में जिंदा रहता है.
Photo: instagram @kirronkhermp
किरण और अनुपम ने 1985 में शादी की थी. ये किरण की दूसरी शादी थी. इस रिश्ते से उनका एक बेटा सिकंदर है.
Photo: instagram @kirronkhermp