20 July 2025
Photo: Instagram @b0llywood.club
'बिग बॉस 12' से फेमस हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा जितना अपने भक्ति-भजनों के लिए जाने जाते हैं. उतना ही वो सिंगर जसलीन मथारू संग अफेयर को लेकर भी पॉपुलर रहे हैं.
Photo: Instagram @anupjalotaonline
साल 2018 में जब वो जसलीन संग सलमान के शो में आए थे, तब हर तरफ बवाल खड़ा हो गया था. दोनों जोड़ीदार बनकर शो में आए थे. अनूप जलोटा जसलीन से 37 साल बड़े थे.
Photo: Instagram @colorstv
हालांकि भजन सम्राट का कहना था कि जसलीन उनकी 'गर्लफ्रेंड' नहीं बल्कि स्टूडेंट थीं जो उनसे गाना सीखने आई थीं. अब अनूप जलोटा ने जसलीन संग अपने विवादित अफेयर पर भी बात की है.
Photo: Instagram/ Screen Grab
लल्लनटॉप संग बातचीत में अनूप जलोटा ने बताया कि जसलीन उनके पास बिग बॉस का ऑफर लेकर आई थीं. उन्हें विचित्र जोड़ी बनाने कहा गया जिसमें वो चाहती थीं कि भजन सम्राट उनके साथ जाएं. हालांकि उन्होंने पहले मना किया था.
Photo: Instagram @jasleenmatharu
लेकिन बाद में वो इसके लिए मान गए. उनकी शर्त थी कि शो पर दोनों गुरू-शिष्या बनकर जाएं. जब वो साथ शो पर पहुंचे, तो जसलीन ने कुछ और बात कह डाली.
Photo: Instagram @anupjalotaonline
अनूप जलोटा ने कहा, 'सलमान के सामने जसलीन ने कहा कि मेरा इनके साथ 3 महीने से अफेयर चल रहा है. मैं हैरान रह गया. हमारे बीच ऐसा कुछ था भी नहीं. फिर मैंने कहा कि अंदर घर में चलते हैं.'
Photo: Instagram @jasleenmatharu
'अंदर जाते वक्त मैंने जसलीन से कहा कि ये तुमने क्या कहा? तो वो बात को घुमाने लगी. मुझे लगने लगा कि बिग बॉस वालों ने उसे बोला होगा कि ऐसा बोल देना क्योंकि उससे चारों तरफ बात बनेगी.'
Photo: Instagram @jasleenmatharu
अनूप जलोटा का आगे कहना है कि जब वो घर के बाहर डेढ़ महीने बाद आए, तब मामला काफी गर्म था. बात आग की तरह फैल गई थी और विवाद बढ़ चुका था.
Photo: Instagram @anupjalotaonline
हालांकि उन्होंने और जसलीन के पिता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सारा मामला सुलझा लिया. उनका विवाद भी धीरे-धीरे कम होने लगा क्योंकि वो दोनों घर से बाहर आने के बाद कहीं भी साथ नहीं नजर आए.
Photo: Instagram @anupjalotaonline
अनूप जलोटा बताते हैं कि वो बिग बॉस से निकलने के बाद जसलीन से नहीं मिले हैं ना उनसे कोई बात हुई है. मगर वो उनके पिता के साथ अक्सर बातचीत किया करते हैं.
Photo: Instagram @jasleenmatharu