20 July 2025
Photo: Instagram/@anupjalotaonline
एक्टर और गायक दिलजीत दोसांझ को 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ काम करने के लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ा था.
Photo: Instagram/@diljitdosanjh
गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से भारत-पाक के रिश्तों में तनाव का माहौल है. ऐसे में दिलजीत की फिल्म में हानिया का होना कई लोगों को खटक गया. सिंगर को बैन लगाने की बात तक हुई.
Photo: Instagram/@diljitdosanjh
वहीं अब इस बीच भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस पर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में पाकिस्तान को एक दर्द भी दे दिया है.
Photo: Instagram/@anupjalotaonline
लल्लनटॉप संग बातचीत में अनूप जलोटा से पूछा गया कि क्या संगीत, कला को सरहदों में बांट देना चाहिए? इस पर अनूप जलोटा ने कहा, 'जब दो देशों के बीच टेंशन हो, तो व्यापार भी बंद हो जाता है.'
Photo: Instagram/@anupjalotaonline
'ऐसे समय में संगीतकारों का भी ये फर्ज बनता है कि जब तक दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे ना हो जाएं, तब तक वहां के संगीतकारों और कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए.'
Photo: Instagram/@anupjalotaonline
अनूप जलोटा ने आगे कहा, 'कभी अच्छे संबंध हुए तो फिर साथ काम करेंगे. पहले को गुलाम अली साहब हमारे ही घर ही रुकते थे. संबंध ठीक थे, अभी संबंध कड़वे हैं, तो ऐसे समय में कलाकार को सोचना चाहिए कि अभी इसे रोक दें.'
Photo: Instagram/@anupjalotaonline
वहीं भजन सम्राट ने आगे ये भी कहा, 'यूं भी कहा जा सकता है कि तब तक हम काम नहीं करेंगे जब तक कश्मीर हमको न मिल जाए. और हमें ये मिल भी जाएगा. इस वक्त पाकिस्तान डरा हुआ है. कश्मीर मिल जाएगा हमें.'
Photo: Instagram/@anupjalotaonline