'भूल जाइए...', भतीजे ने लगाए पिता का करियर बर्बाद करने के आरोप, अनु मलिक ने साधी चुप्पी

14 July 2025

Photo: X(twitter)/@AmaalMallik

म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी फैमिली को लेकर भी काफी बातें की हैं. 

नेचर कोट्स इन हिंदी

Photo: X(twitter)/@AmaalMallik

अमाल ने अपने चाचा अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न आरोप पर अपनी राय रखी है. उन्होंने इस दौरान उनके पिता डब्बू के बीच मतभेद पर भी राय रखी.

Photo: X(twitter)/@AmaalMallik

अब इन सब के बीच म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस मुद्दे पर क्या कहा? जानिए

Photo: Instagram/@anumalikmusic

अमाल मलिक के आरोपों पर एक इंटरव्यू में बात करते हुए अनु मलिक ने कहा, 'मैं इस पर कुछ चर्चा नहीं करना चाहता. मेरा इस सबसे कोई लेना-देना नहीं है. इसे भूल जाइए.'

Photo: Instagram/@anumalikmusic

वहीं जब अनु से उन पर लगे 'मी टू' मूवमेंट के दौरान आरोप पर सवाल हुआ तो उन्होंने इससे किनारा कर लिया. उन्होंने कहा, 'मैं इस टॉपिक पर कोई बात नहीं करना चाहता.'

Photo: Instagram/@anumalikmusic

बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए अमाल ने कहा था कि  अनु मलिक ने उनके पिता डब्बू मलिक के करियर को बर्बाद किया था. जिसके बाद अमाल के रिश्ते उनसे काफी खराब हो गए थे.

Photo: X(twitter)/@AmaalMallik

इसके अलावा अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर अमाल ने कहा था कि मैंने उनसे ना बात की और ना ही उन्हें सपोर्ट किया था. लेकिन  मैं बहुत शर्मिंदा हुआ था जब उनपर ऐसे आरोप लगे थे.

Photo: X(twitter)/@AmaalMallik