29 June 2025
Credit: Anshula Kapoor
करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आई थीं. गेम तो अच्छा खेला लेकिन वो शो को जीत नहीं पाईं. शो काफी निगेटिव था. ऐसा हमारा नहीं अंशुला का कहना है.
अंशुला ने बताया कि शो में मौजूद निगेटिविटी ने उनके अंदर मानसिक समस्याएं पैदा कीं. The Quint संग बातचीत में अंशुला ने कहा- शो की पूरी शूटिंग के दौरान हमें एक-दूसरे से बात करने की आजादी नहीं थी.
हम लोगों को अलग-अलग रूम्स दिए गए थे. बाहरी दुनिया से हम लोगों का कोई कॉन्टैक्ट नहीं था. ऐसे में मेरे लिए सर्वाइव रना मुश्किल हो रहा था.
शो काफी स्ट्रेसफुल और ट्रॉमेटाइजिंग था. लंबे-लंबे शूट्स होते थे, वो वजह नहीं थी. पर वहां जो हम कंटेस्टेंट्स के बीच बातचीत होती थी औऱ घर का माहौल था, वो काफी निगेटिव था.
हमारे रूम्स में कोई इंटरकॉम नहीं था. हमारे रूम नंबर्स ब्लैक पेंट कर दिए गए थे. तो न हम खुद के रूम नंबर्स जानते थे, न ही दूसरे के.
उन लोगों ने विंड चाइम्स हमारे दरवाजे के बाहर लगाए थे. हम अगर रूम खोलते थे तो कोई न कोई हमे ये कहने के लिए आ जाता था कि रूम से बाहर आपको नहीं आना है.
शो के बाद मुझे इंटेन्सिव थेरेपी लेनी पड़ी. मुझे PTSD (पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) हो गया. पर शो खत्म होने के बाद सिर्फ अकेले मुझे ही ये समस्या नहीं हुई. और लोगों को भी हुई है.