बॉयफ्रेंड संग अंशुला का हॉलीडे, मगर साथ में दिखे भाई अर्जुन, किया रोमांस खराब!

20 June 2025

Credit: Instagram

अंशुला कपूर को इन दिनों सीरीज द ट्रेटर्स में देखा जा रहा है. उनकी चाची महीप कपूर भी इस शो का हिस्सा रहीं.

वेकेशन पर अंशुला

अंशुला ने इंस्टा पर अपनी वेकेशन फोटोज को शेयर किया है. वो एम्सटरडैम और नीदरलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं.

स्टारकिड के साथ उनके दो फेवरेट मेन्स भी हैं. एक तो उनके बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर हैं और दूसरे हैं भाई अर्जुन कपूर.

तीनों ने साथ में खूब मस्ती की. लजीज खाना खाया. क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया. फोटोज क्लिक कराईं.

तस्वीरों में अंशुला मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं. वो एम्सटरडैम और नीदरलैंड के खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद कर रही हैं.

एक तस्वीर में बॉयफ्रेंड रोहन पार्क में अंशुला की गोद में लेटकर रिलैक्स करते हुए दिखे. दोनों आपस में बातचीत कर रहे हैं.

कभी भाई तो कभी बॉयफ्रेंड संग अंशुला हैप्पी पोज दे रही हैं. बॉयफ्रेंड संग उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है.

अंशुला ने 2023 में इंस्टा पर रोहन संग रिश्ता ऑफिशियल किया था. वो पेशे से स्क्रीनराइटर हैं. कपूर फैमिली संग रोहन के अच्छे रिश्ते हैं.