वेट लॉस जर्नी के बाद एक बार फिर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर लाइमलाइट में आ गई हैं.
फैशन वीक में अंशुला ने पहली बार रैंप वॉक की है, इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ऑफ शोल्डर टॉप, फिटेड स्कर्ट और शिमरी श्रग पहने अंशुला रैंप वॉक पर उतरीं.
इस दौरान अर्जुन ऑडियन्स में मौजूद रहे. उनके चीयरलीडर बने.
तालियों बजाने के साथ अर्जुन ने काफी हूटिंग भी की. साथ ही बहन पर ढेर सारा प्यार लुटाया.
अर्जुन ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है कि अगर मां साथ होतीं तो न जाने वह कैसा महसूस करतीं.
"मां, आपकी बेटी बहुत बड़ी हो चुकी है. मुझे अंशुला पर गर्व है. तुम मुझे हर रोज इंस्पायर करती हो."
अर्जुन की बहन के नाम यह इमोशनल पोस्ट फैन्स के बीच काफी चर्चित हो रही है.
हमें भी अंशुला का यह अंदाज काफी पसंद आया है. अर्जुन भी बहुत खुश हैं.