विदेश में BF संग रोमांटिक हुई कपूर खानदान की बेटी, किया लिपलॉक, कब करेगी शादी?

7 July 2025

Credit: @anshulakapoor

फिल्ममेकर बोनी कपूर की लाडली बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. 

बॉयफ्रेंड संग अंशुला का रोमांस

अंशुला ने हाल ही में बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी सगाई की गुडन्यूज दी थी. 

सगाई के बाद अब अंशुला ने बॉयफ्रेंड संग अपनी नई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में अंशुला बॉयफ्रेंड संग न्यू यॉर्क में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई दिखाई दीं. 

अंशुला ने कई टेस्टी डिशेज एन्जॉय कीं, राइड के मजे लिए, बॉयफ्रेंड संग लंच और डिनर एन्जॉय किया.

लव बर्ड्स अंशुला और रोहन एक फोटो में एक दूजे को लिपलॉक करते हुए दिखाई दिए. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. 

अंशुला और रोहन दोनों एक दूजे का हाथ थामें भी दिखे. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करने के साथ अंशुला ने खास कैप्शन भी लिखा है. फैंस को अब अंशुला और रोहन की शादी का इंतजार है. कपूर खानदान में कब शहनाई बजती है? ये देखने वाली बात होगी.