10 July 2025
Credit: Anushla Kapoor Instagram
बोनी कपूर की लाडली बेटी अंशुला कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई का ऐलान किया.
Credit: Anushla Kapoor Instagram
इन दिनों अंशुला रोहन संग न्यूयॉर्क में हैं. सगाई के बाद वो वहां से फैन्स को तस्वीरों के जरिए लाइफ की अपडेट दे रही हैं. अब उन्होंने नई फोटोज अपलोड की हैं, जिसमें वो रोहन संग रोमांटिक होती दिख रही हैं.
Credit: Anushla Kapoor Instagram
लेटेस्ट फोटोज में अंशुला होने पति संग अपना फेवरेट फूड एंजॉय करती नजर आईं. न्यूयॉर्क के हसीन नजारे के बीच कपल को रोमांटिक होता देखा गया.
Credit: Anushla Kapoor Instagram
सगाई के बाद से ही अंशुला की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. वो रोहन संग जिंदगी के हर पल को खूबसूरत और यादगार बना रही हैं.
Credit: Anushla Kapoor Instagram
अंशुला की फोटोज पर उनके चाहने वाले भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं उनके भाई अर्जुन कपूर ने भी रिएक्ट किया है.
Credit: Anushla Kapoor Instagram
बहन और होने वाले जीजा की फोटोज पर कमेंट करते हुए अर्जुन ने लिखा कि मिस्टर फिज फिर से शुरू हो गए. इस सीक्रेट कमेंट का मतलब क्या है, ये अर्जुन और अंशुला ही बता सकते हैं.
Credit: Anushla Kapoor Instagram
बात करें, अंशुला की शादी की, तो बोनी कपूर का कहना है सभी लोग कपल के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. अंंशुला और रोहन के इंडिया आते ही उनकी वेडिंग डेट फिक्स की जाएगी.
Credit: Anushla Kapoor Instagram