दुल्हन बनेगी कपूर खानदान की बेटी, शादी से पहले मंगेतर संग घूम रही, हुई रोमांटिक

14 July 2025

Credit: Anshula Kapoor Instagram

अंशुला कपूर अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. सगाई के बाद वो मंगेतर रोहन ठक्कर संग हर पल को स्पेशल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.

वेकेशन पर अंशुला

Credit: Anshula Kapoor Instagram

दोनों विदेश में वेकेशन पर हैं. विदेश में ही कपल ने सगाई की थी. पिता बोनी कपूर बेटी के वापस लौटने के इंतजार में हैं.

Credit: Anshula Kapoor Instagram

लेकिन अंशुला का वेकेशन अभी भी चल रहा है. वो इंस्टा पर मंगेतर रोहन संग लगातार फोटोज शेयर कर रही हैं. दोनों साथ में चिल कर रहे हैं.

Credit: Anshula Kapoor Instagram

अंशुला और रोहन को इन तस्वीरों में रोमांटिक होते हुए भी देखा जा सकता है. कपल एक-दूजे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है.

Credit: Anshula Kapoor Instagram

अंशुला ने रोहन को अपना बेस्ट ट्रैवल पार्टनर बताया है. उन्होंने वेकेशन से पहले कुछ चेकलिस्ट भी बनाई थी. जो काफी हद तक पूरी हो चुकी है.

Credit: Anshula Kapoor Instagram

अंशुला ने नई पोस्ट में बताया कि वो रोहन संग वाशिंगटन के सीएटल शहर को घूमीं. यहां वो फेमस टावर स्पेस नीडल गईं. फैरी बोट मोमेंट किया.

Credit: Anshula Kapoor Instagram

अपने बॉयफ्रेंड संग सीएटल के हर आइकॉनिक लैंडमार्क पर गईं, जहां वो जाना चाहती थीं. अंशुला की ये फोटोज बताती हैं कि उन्होंने कितना एंजॉय किया.

Credit: Anshula Kapoor Instagram

कपल की रोमांटिक फोटोज देखने के बाद लोगों का कहना है वे साथ में परफेक्ट दिखते हैं. फैंस अब बस उन्हें दूल्हा-दुल्हन बने देखना चाहते हैं.

Credit: Anshula Kapoor Instagram