03 July 2025
Credit: @anshulakapoor
बोनी कपूर की लाडली बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है.
अंशुला रोहन ठक्कर को काफी समय से डेट कर रही थीं. अब अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अंशुला ने ये खबर दी है.
अंशुला की पोस्ट की तस्वीरों में रोहन उन्हें रिंग लेकर प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों साथ में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
अंशुला ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा,'हम एक ऐप पर मिले थे. उस दिन रात 1.15 बजे बातचीत शुरू हुई और हम सुबह 6 बजे तक बात करते रहे.
'करीब 3 साल बाद मेरे पसंदीदा शहर में सेंट्रल पार्क में महल के सामने रोहन ने उन्हें प्रपोज़ किया. ठीक भारतीयसमयानुसार 1.15 बजे और मैंने हां कह दिया.'
अंशुला ने लिखा, 'मैं कभी भी परियों की कहानियों में विश्वास करने वाली लड़की नहीं रही.. लेकिन रोहन ने मुझे उस दिन जो दिया वह बेहतर था. क्योंकि यह जानबूझकर किया गया था.
'इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से सगाई कर रही हूं. क्योंकि 2022 से, यह हमेशा तुम ही हो.'
बता दें कि रोहन ने घुटनों के बल बैठकर फिल्मी स्टाइल में अंशुला को रिंग पहनाई और इसके बाद दोनों एक-दूजे को चूमते दिखे.