अंशुला कपूर ने इंस्टा पर नई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उनके स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं.
इन कैंडिड फोटोज में अंशुला अपने कंधों पर आए स्ट्रेच मार्क्स को दिखा रही हैं.
तस्वीरों में अंशुला स्काई ब्लू कलर के आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं.
ओपन सॉफ्ट कर्ल, हाई हील्स में टशन मारती अंशुला का ये अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.
अंशुला का आईमेकअप हाईलाइट हो रहा है. उन्होंने ग्रीन विंग्ड आईलाइनर लगाया है.
कभी स्ट्रेच मार्क्स दिखातीं तो कभी स्माइल करतीं अंशुला सुपर क्यूट लग रही हैं.
अंशुला की ये तस्वीरे बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज देती हैं. जाह्नवी ने Omg कमेंट किया है.
सोनम कपूर ने लव, पापा बोनी कपूर ने लिखा- मेरा प्रीटी प्रीटी बच्चा तुम ग्लो कर रही हो.