31 Oct 2024
Credit: Anshula Kapoor
कपूर खानदान की लाडली अंशुला कपूर अपनी डेटिंग लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. पिछले कुछ सालों से अंशुला, रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं.
अक्सर ही अंशुला को सोशल मीडिया पर रोहन के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए देखा जाता है. हाल ही में दोनों दिवाली पार्टी में भी साथ नजर आए थे.
अंशुला ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और रोहन मस्ती-मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं. और क्लियरली ये भी दिख रहा है कि रोहन, हाइट में अंशुला से छोटे हैं.
अंशुला ने भी इस प्वॉइंट को हाइलाइट करते हुए लिखा है- आपका पार्टनर जूब इस बात की केयर न करे कि आप उससे हाइट में बड़े हो.
"ये एक अलग ही अहसास देता है. मेरा पार्टनर मेरी से हाइट में छोटा है, कोई बात नहीं. रोहन, तुम मुझे बहुत क्यूट लगते हो. हमारी जोड़ी क्यूट लगती है."
बता दें कि रोहन, पेशे से स्क्रीनराइटर हैं. उन्होंने एक्टिंग में तो हाथ नहीं आजमाया है, लेकिन कई भाषाओं के लिए स्क्रीनराइटिंग का काम जरूर किया है.
बता दें कि अंशुला और रोहन शादी भी कर सकते हैं. हालांकि, इसके बारे में अंशुला या रोहन की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है.