पेरेंट्स के तलाक से खराब हुआ अंशुला का बचपन! दूर हुए दोस्त, बोलीं- लोग नहीं चाहते थे...

1 July 2025

Credit: Anshula Kapoor

करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में फैन्स को अंशुला कपूर की रियल पर्सनैलिटी देखने को मिली. हालांकि, वो शो की विनर नहीं पाईं और 'द ट्रेटर्स' से उनका सफर खत्म हो चुका है.

पेरेंट्स के तलाक पर बोलीं अंशुला 

शो से बाहर आने के बाद अंशुला ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. उन्होंने वो पल भी याद किया, जब उनके पेरेंट्स तलाक लेकर हो गए थे.

अंशुला ने कहा- जब मेरे पापा बेनी कपूर और मां मोना अलग हुए, तब मैं फर्स्ट स्टैंडर्ड में थी. उस समय लोगों के लिए तलाक या सेपरेशन बहुत बड़ी बात थी.

'क्योंकि हम उस समाज से आते हैं, जहां एक बार शादी होने के बाद आपको जीवनभर उसी इंसान के साथ रिश्ता निभाना होता है. जब पेरेंट्स का तलाक हुआ, तब मैं इमोशनली बहुत टूटी हुई थी.'

'उस वक्त बहुत सारी फैमिली ऐसी थीं, जो हमसे रिश्ता नहीं रखना चाहती थीं. ना ही अपने बच्चों को हमारे घर भेजना चाहती थीं. क्योंकि लोग नहीं चाहते थे कि उनके बच्चों को हमारे पेरेंट्स के तलाक के बारे में पता चले.'

'उस समय लोगों का बर्ताव हमारे प्रति बदल चुका था. स्कूल में भी क्लासमेट्स मुझसे दूरी बनाकर रखते थे. अच्छी बात ये है कि उस वक्त रिया दीदी उसी स्कूल में थीं, तो मैं उनके साथ ब्रेकफास्ट और लंच किया करती थी.'

नयनदीप रक्षित संग बातचीत में अंशुला ने कहा- मां से तलाक के बाद पापा घर पर नहीं रहते थे. मेरे लिए इस बात को स्वीकारना भी मुश्किल था. पर भगवान का शुक्र है कि मां और अर्जुन भैया ने मुझे संभाल लिया.

'मेरे कजिन ने भी सपोर्ट किया. आज हम बहुत ओपनमाइंडेड हो चुके हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था.'

साल 1983 में बोनी कपूर ने मोना सूरी से शादी की थी, लेकिन 1996 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. इसके बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी संग घर बसा लिया.

Credit: Boney Kapoor