13 साल बाद पेरेंट्स का हुआ तलाक, क्यों खुद को दोषी मानती थीं अंशुला? बोलीं- जाह्नवी पैदा हुई तो...

4 July 2025

Credit: @Anshula Kapoor

बोनी कपूर का पहली पत्नी मोना संग शादी का रिश्ता 13 साल चला था. सेपरेशन के वक्त उनकी बेटी अंशुला महज 6 साल की थीं.

अंशुला का छलका दर्द

स्टारकिड ने एक इंटरव्यू में बताया कि लंबे समय तक वो पेरेंट्स के अलग होने का जिम्मेदार खुद को मानती थीं. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

पिंकविला संग बातचीत में अंशुला ने कहा- जब मैं करीब 6 साल की थी तब पेरेंट्स का सेपरेशन हुआ था. मेरे मन में आया कि मेरे साथ कुछ गलत है तभी वो अलग हुए हैं.

क्योंकि मैं 6 साल की थी इसलिए सोचने लगी कि मेरे दुनिया में आने से पहले इनके बीच सब कुछ सही था. जैसे मैं आई अब वो साथ नहीं रहना चाहते हैं.

शायद मैं अच्छी बेटी नहीं हूं. मेरे इस ख्याल को और बढ़ावा मिला जब जाह्नवी (जानू) पैदा हुई. मुझे लगा शायद मेरे साथ कुछ गड़बड़ है.

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनका बचपन नॉर्मल नहीं रहा था. उनके पास उन दिनों की कोई अच्छी याद नहीं है.

क्योंकि पेरेंट्स का सेपरेशन हो गया था इसलिए वो अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा मैच्योर हो चुकी थीं. वो अपने भाई अर्जुन संग ज्यादा समय बिताती थीं.

अब अंशुला की मां दुनिया में नहीं हैं. वो पिता बोनी संग शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. सौतेली बहन जाह्नवी-खुशी संग भी उनका रिश्ता अच्छा है.