अंशुला को चाची महीप पर नहीं यकीन, लगाया बड़ा इल्जाम, कपूर खानदान में आई दरार?

14 June 2024

Credit: Instagram 

करण जौहर का नया रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुका है. शो में मासूमों को ट्रेटर्स की पहचान कर उन्हें बाहर निकालना होता है.

अंशुला-महीप के रिश्ते में आई दरार?

राज कुंद्रा, करण कुंद्रा, साहिल सलाथिया और लक्ष्मी मांचू शो से बाहर हो चुकी हैं. वहीं अब महीप कपूर और उनकी भतीजी अंशुला बिखरने लगी हैं.

पहले एपिसोड में अंशुला ने अपनी चाची पर विश्वास दिखाया था. लेकिन अब उनका यकीन डगमगा रहा है. अंशुला का कहना है कि महीप ही ट्रेटर्स हैं.

उन्होंने महीप से कहा कि 'मुझे लगता है कि आप ट्रेटर्स हैं. आपको पता है कि बहुत सारे लोग सोचते हैं कि आप ट्रेटर्स हैं. अब मुझे लगता है कि सब सही हैं.'

'क्योंकि आपने मुझे पहले ही कहा था कि जब तक आप शो में हैं आप किसी को मुझे शो से बाहर नहीं निकालने देंगी. मतलब आप ये सब इतने दावे के साथ कैसे कह सकती हैं.'

वहीं महीप ने कहा कि 'पिछली रात मैंने अपने बैग कर लिए हैं. क्योंकि मुझे पता है कि लोग मुझे बाहर निकालने वाले हैं.'

'ट्रेटर्स को पता है कि अगर मैं उनमें से एक होती, तो मैं आपको बाहर नहीं निकलने देती, क्योंकि मैं आपकी चाची हूं. इसके बारे में मैं आपको बेवकूफ नहीं बनाती और ना बताती कि आप सुरक्षित हैं.'

महीप ने अपनी सफाई दी, लेकिन अंशुला उनसे सहमत नहीं दिखीं. लेकिन वोटिंग के वक्त उन्होंने अपनी चाची को सपोर्ट किया और करण कुंद्रा के खिलाफ वोट किया. 

ये सिर्फ शुरुआत है, देखते हैं कि शो में आगे चाची और भतीजी का रिश्ता किस मोड़ पर जाता है.