22 July 2025
Photo: Instagram @priyankachopra/dr.annukapoor
2011 में आई फिल्म 'सात खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा ने उम्र में बड़े एक्टर अन्नू कपूर संग काम किया था. वो प्रियंका के पति के रोल में दिखे थे.
Photo: Instagram @priyankachopra
मूवी रिलीज के दौरान अन्नू कपूर ने बयान दिया था कि प्रियंका ने उनके साथ किसिंग सीन देने से मना किया. एक्टर का ये स्टेटमेंट वायरल हुआ था.
Photo: Instagram @dr.annukapoor
अन्नू कपूर के इस बयान पर प्रियंका को काफी गुस्सा आया था. ANI के एक पॉडकास्ट में अन्नू कपूर ने इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @priyankachopra
उनका कहना है अगर वो फिल्म के हीरो होते तो प्रियंका को kiss करने से दिक्कत नहीं होती. वो कहते हैं- पूरी दुनिया में आपको सेक्स और वॉयलेंस आकर्षित करेंगे, चाहे आप कहीं के भी हों.
Photo: Instagram @dr.annukapoor
''कहीं ना कहीं हम इन्हीं विधाओं के बाय-प्रॉडक्ट हैं. मुझे कहा गया कि प्रियंका ने अनु कपूर को kiss करने से मना किया है.''
Photo: Instagram @dr.annukapoor
''मैंने कहा हां तो ठीक है इसमें क्या दिक्कत है, कोई नहीं. क्या हुआ. कोई बात नहीं. इसको उन्होंने बात का बतंगड़ बनाया.''
Photo: PTI
''तो फाइनली मैंने कहा- तुम इतनी बात कर रहे हो, इतना सब बनाने की कोशिश कर रहे हो. मुझे तो पता नहीं उसने क्या कहा, क्या नहीं.''
Photo: Instagram @dr.annukapoor
''लेकिन सीधी सिंपल बात है, अगर ये मार्केट में चर्चाएं हो रही हैं, न्यूज बन रही है तो सीधी बात है, अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका को ऐतराज नहीं होता.''
Photo: Instagram @dr.annukapoor
''हीरो को चूमने में किसी हीरोइन को आपत्ति नहीं होती. वो तो मैं हूं, ना शक्ल है ना सूरत, ना पर्सनैलिटी. इसलिए प्रॉब्लम हो गई. बस यही बात उन्हें चुभ गई.''
Photo: Instagram @dr.annukapoor
फिल्म सात खून माफ को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था. मूवी में प्रियंका की कई शादियां दिखाई दीं. उन्होंने कई इंटीमेट सीन्स भी दिए थे.
Photo: Instagram @priyankachopra