स्टेज पर डिलीवरी सीन कर रही थी एक्ट्रेस, रियल लाइफ में हुआ मिसकैरिज, बयां किया दर्द

27 मार्च 2024

क्रेडिट: Reuters

ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे ने अपने मिसकैरिज को लेकर बात की है. उन्होंने इस सिचुएशन से गुजरी महिलाओं के लिए भी मैसेज दिया.

ऐनी हैथवे 

वैनिटी फेयर से बात करते हुए ऐनी ने बताया कि जब उन्हें मिसकैरिज हुआ तो वो एक स्टेज प्ले में काम कर रही थीं.

उन्होंने बताया कि एक तरफ वो मिसकैरिज के दुख से गुजर रही थीं और दूसरी तरफ उनका प्ले मातृत्व की फीलिंग पर बेस्ड था.

ऐनी ने कहा कि इस प्ले में उन्हें हर रात स्टेज पर डिलीवरी सीन करना होता था. इससे उनके लिए अपनी रियल सिचुएशन का दुख झेलना और मुश्किल हो जाता था.

उन्होंने कहा कि इस रोल को रियल बनाने के लिए उन्हें अपना दुख भूलकर, किरदार के लिए खुश होना पड़ता था. वो ये काम बहुत शालीनता से करती थीं. 

इस सिचुएशन से गुजर चुकी महिलाओं के लिए उन्होंने कहा, 'लेकिन ये जरूरी नहीं है कि अपने दुख को लेकर आप हमेशा शालीन बनी रहें. मैं  ये समझती हूं. मैं आपके साथ हूं.' 

ऐनी ने 2012 में बिजनेसमैन एडम शुलमैन से शादी की थी . 2015 में उन्हें मिसकैरिज हुआ था. 2016 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था.

2019 में ऐनी ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. वो अपने पति और दोनों बेटों के साथ मैनहट्टन में रहती हैं. ऐनी ने 2013 में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था.