'कुछ तो क्रिएटिव करो...' फिल्म में अपना कंटेंट देख भड़की एक्ट्रेस, मेकर्स पर लगाया चोरी का आरोप

19 June 2025

Credit: @sahigal.ankita

मशहूर इन्फ्लुएंसर अंकिता सहगल अपनी मजेदार इंस्टाग्राम रील्स के लिए मशहूर हैं. उनका कंटेंट असल जिंदगी के  किरदारों को पेश करके दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है.

अंकिता का कंटेंट हुआ कॉपी!

ऐसी ही एक रील कंटेंट जो वायरल हुई, वह थी 'ड्रीम बहू'. जिसमें उन्होंने एक बहू का किरदार प्ले किया था. जो अपनी सास की फैन है और वह सब कुछ करती है.

हाल ही में जब अंकिता ने देखा कि उनकी रील को पंजाबी फिल्म में कॉपी किया गया है तो उन्होंने अपने कंटेंट की नकल करने के लिए निर्माता और स्क्रिप्ट राइटर पर हमला बोला.

अंकिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पंजाबी फिल्म 'नी मैं सास कुट्टनी 2' के डायरेक्टर मोहित बनवैत को टैग करते हुए हमला बोला. उन्होंने लिखा, 'क्या बकवास है? फिल्म में मेरी रील कॉपी कर ली.'

इसके बाद अंकिता ने डायरेक्टर को टैग करते हुए लिखा- वह फिल्म के लेखक को नहीं जानती, लेकिन वह एक चोर है.

अंकिता ने ये भी बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें 2023 में मैसेज किया था, लेकिन उनके काम को कॉपी करने की अनुमति कभी नहीं ली.

अंकिता ने कहा कि वो मुझे क्रेडिट क्यों नहीं दिया गया? कुछ तो क्रिएटिव करो लाइफ में क्या बकवास है.

बता दें कि अंकिता ने अमेजन वेब सीरीज़ 'जमनापार' से अपनी पहचान बनाई. हाल ही में उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म 'सितारे जमीन पर' से बॉलीवुड डेब्यू किया है.