29 JAN 2029
Credit: Instagram
105 दिनों की जर्नी के बाद बिग बॉस 17 को इसका विनर मिल गया है. मुनव्वर फारूकी ने रियलिटी शो जीत लिया है.
टीवी की फेमस बहू अंकिता लोखंडे शो की विनर बनते-बनते रह गईं. फिनाले से पहले एक्ट्रेस टॉप 3 की रेस से बाहर हुईं.
जैसे ही अंकिता के एविक्शन का ऐलान हुआ, स्टेज पर बैठे सभी एक्स कंटेस्टेंट्स, सलमान खान और एक्ट्रेस का परिवार शॉक्ड हो गया था.
विक्की जैन और ईशा मालवीय के चेहरे पर शॉकिंग रिएक्शन था. वहीं अंकिता की भाभी और सासू मां रोने लगीं.
अंकिता की सास के आंखों में आंसू साफ दिखे. वो आंसू पोंछ रही थीं. कहीं ना कहीं उन्हें भरोसा था बेटा नहीं जीता तो बहू शो जरूर जीतेगी.
अंकिता की सास ही नहीं भाभी भी रोने लगी थी. वो अंकिता की सास के बगल में बैठी थीं. एविक्शन न्यूज सुनकर उनके आंसू नहीं रुक रहे थे.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने दुख जताते हुए कहा- ये बहुत गलत हुआ. हमें लगा था अंकिता पहले या दूसरे नंबर पर होगी.
खुद अंकिता भी अपने एविक्शन से निराश दिखीं. पैप्स के कैमरों में उनकी उदासी कैप्चर हुई. वो परेशान और हताश दिखीं. उन्होंने मीडिया से भी बात नहीं की.
अंकिता के एविक्शन ने यूजर्स को भी हैरान किया है. एक्ट्रेस के चाहने वालों के लिए वो ही शो की विनर हैं. वो अंकिता को सपोर्ट कर रहे हैं.