ankita lokhande 9

'मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी', नेशनल TV पर अंकिता ने पति को दी धमकी, बोलीं- तुझे धोखा...

AT SVG latest 1

28 NOV 2023

Credit:Ankita Instagram

ankita vicky 2

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता बिग बॉस के घर में कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है.

अंकिता ने पति को दी धमकी

amp Ankita Lokhande Vicky Jain Relationship Timeline 629dd9898d404

अंकिता और विक्की की लड़ाइयां इतनी ज्यादा बढ़ गई थीं कि मेकर्स को दोनों की माओं को शो में बुलाकर उन्हें समझाना पड़ा.

ankita vicky 3

वहीं, विक्की ने गेम में अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं. कई घरवाले, जो शुरुआत में विक्की के इशारों पर चलते थे, उन्होंने भी अब विक्की से दूरी बना ली है. 

ankita 1

ऐसे में विक्की काफी अकेला फील करते दिखे. तब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने उन्हें समझाया. अंकिता ने विक्की से कहा- मुझे पता है कि तू कैसा फील कर रहा है. अब तू किसी को कोई जवाब नहीं देगा. 

ankita cried sushant 7

समर्थ की तरफ इशारा करके अंकिता बोलीं- अब तू चिंटू, मिंटू, टिंटू से दूर ही रहेगा. पत्नी की बातों पर विक्की भी पहली बार सहमति जताते दिखे. विक्की ने कहा-हां मैं समझ रहा हूं. 

ankita 3

वहीं, अंकिता आगे बोलीं-तू अब किसी को कोई सफाई नहीं देगा. इस हफ्ते तू अब किसी से भी कोई बात नहीं करेगा. तू अपने पसंद के लोगों के साथ बैठ, एन्जॉय कर और गेम की फिक्र करना छोड़ दे.

ankita lokhande 7

अंकिता ने पति से आगे कहा- अगर कोई तेरे से बात नहीं करना चाहता तो तू मत कर. मैं यहां तेरे साथ हूं. ये लोग कौन हैं? उन्हें गेम के बारे में कुछ नहीं पता.

ankita lokhande 15

तू जब समर्थ से बात कर रहा था मैंने तब भी तुझे वॉर्न किया था कि वो तुझे धोखा देगा और ऐसा ही हुआ. समर्थ जिस तरह तेरे से बात करता है वो मुझे पसंद नहीं है. 

ankita 6

अंकिता पति से आगे बोलीं- जिस-जिस ने तेरी बेइज्जती की है...ये गेम है मैं समझती हूं, लेकिन मेरे घर ये लोग कभी नहीं आएंगे. अगर तू इनको लेकर आया तो मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी.

Snapinsta.app 363425481 18309246664098201 6622757570229138589 n 1080

अब गेम में अंकिता-विक्की का रिश्ता क्या मोड़ लेता है ये देखने वाली बात होगी.