टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता बिग बॉस के घर में कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है.
अंकिता और विक्की की लड़ाइयां इतनी ज्यादा बढ़ गई थीं कि मेकर्स को दोनों की माओं को शो में बुलाकर उन्हें समझाना पड़ा.
वहीं, विक्की ने गेम में अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं. कई घरवाले, जो शुरुआत में विक्की के इशारों पर चलते थे, उन्होंने भी अब विक्की से दूरी बना ली है.
ऐसे में विक्की काफी अकेला फील करते दिखे. तब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने उन्हें समझाया. अंकिता ने विक्की से कहा- मुझे पता है कि तू कैसा फील कर रहा है. अब तू किसी को कोई जवाब नहीं देगा.
समर्थ की तरफ इशारा करके अंकिता बोलीं- अब तू चिंटू, मिंटू, टिंटू से दूर ही रहेगा. पत्नी की बातों पर विक्की भी पहली बार सहमति जताते दिखे. विक्की ने कहा-हां मैं समझ रहा हूं.
वहीं, अंकिता आगे बोलीं-तू अब किसी को कोई सफाई नहीं देगा. इस हफ्ते तू अब किसी से भी कोई बात नहीं करेगा. तू अपने पसंद के लोगों के साथ बैठ, एन्जॉय कर और गेम की फिक्र करना छोड़ दे.
अंकिता ने पति से आगे कहा- अगर कोई तेरे से बात नहीं करना चाहता तो तू मत कर. मैं यहां तेरे साथ हूं. ये लोग कौन हैं? उन्हें गेम के बारे में कुछ नहीं पता.
तू जब समर्थ से बात कर रहा था मैंने तब भी तुझे वॉर्न किया था कि वो तुझे धोखा देगा और ऐसा ही हुआ. समर्थ जिस तरह तेरे से बात करता है वो मुझे पसंद नहीं है.
अंकिता पति से आगे बोलीं- जिस-जिस ने तेरी बेइज्जती की है...ये गेम है मैं समझती हूं, लेकिन मेरे घर ये लोग कभी नहीं आएंगे. अगर तू इनको लेकर आया तो मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी.
अब गेम में अंकिता-विक्की का रिश्ता क्या मोड़ लेता है ये देखने वाली बात होगी.