पति पर प्यार-सास संग दुलार, BB के बाद अंकिता की इमेज को सुधारने की कोशिश? भड़के लोग बोले- सब झूठ...

1 Feb 2024

Credit: Ankita Fan Club

टीवी एक्ट्रेस अंकिता बिग बॉस 17 की काफी चर्चित कंटेस्टेंट थीं, लेकिन फिर भी वो शो के विनर का खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं.

चर्चा में अंकिता के फोटोज-वीडियोज

शो में अंकिता की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. वो 105 दिन सिर्फ पति संग लड़ती-झगड़ती दिखीं.

सास संग भी अंकिता के खराब रिश्ते देखने को मिले. पति पर चप्पल फेंकना हो या फिर तलाक की बात करना, अंकिता की सास उनकी कई बातों से नाराज दिखी थीं.

शो के दौरान पति और ससुरालवालों संग अंकिता के खराब रिश्ते टॉक ऑफ द टाउन बने रहे. एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी.

ऐसे में अब अंकिता के फैन पेज पर एक्ट्रेस के सास-ससुर और पति संग खराब रिश्तों की छवि को  पॉलिश करने की कोशिश की जा रही है.

एक्ट्रेस के फैन पेज पर उनका ससुराल वालों संग एक हैप्पनिंग वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो आदर्श बहू बनकर सास-ससुर, जेठानी, जेठ और बाकी लोगों संग खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. 

अंकिता वीडियो में मुस्कुराते हुए अपनी ससुराल वालों को इंट्रोड्यूस करती हुई नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में एकता कपूर के शो का गाना बज रहा है- क्योंकि सास भी कभी बहू थी. 

इसके अलावा अंकिता के पति विक्की संग रोमांटिक फोटोज भी वायरल हो रहे हैं. फोटो में विक्की वाइफ अंकिता का प्यार से वेलकम करते हुए नजर रहे हैं.

कपल हार्ट शेप केक काट रहा है. दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे को अपने हाथों से केक खिलाते दिखे हैं.

एक दूसरी फोटो में अंकिता की जेठानी, जेठ और उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं. सभी ने हैप्पी फैमिली की तरह पोज दिया है.

हालांकि, इन पोस्ट्स पर भी अंकिता को सिर्फ ट्रोलिंग ही झेलनी पड़ रही है. एक यूजर ने लिखा- ये सब सिर्फ दिखावा है.

एक और यूजर ने लिखा- अंकिता के फैन पेज पर अब क्यों पुराने फोटोज-वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं, क्या ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि सबकुछ ठीक है?